इस खिलाडी ने बनाया आइपीएल का बहुत बरा रिकार्ड

आईपीएल-10 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  209 बनाए जो वाकई दिलचस्प पारी थी ।


         
हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की और 12.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की. वार्नर ने मात्र 43 गेंदों में इस आईपीएल का सबसे तेज़ शतक लगाया और 126 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के दौरान वार्नर ने 8 छक्के और 10 चौके लगाये ।




SRH की तरफ से धवन ने 30 गेंदौं मे 29 और केन विलियम्सन ने 25 गेंदौं ताबड़तोड़ 40 रन बनाये.
                                    KKR के chris woakes ने अपने 4 ओवर मे      46 रन देकर 1 एक विकेट  लिया।

       विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट 12 रन पर ही गिर गए. कप्तान गंभीर भी सिर्फ 11 रन ही बना पाए. हालाँकि रोबिन उथप्पा (53) और मनीष पाण्डेय (39) ने कुछ हद तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश की मगर हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने चल नहीं पाए ।
हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर, सिराज और कौल ने 2-2 विकेट लिए ।आईपीएल-10 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  209 बनाए जो वाकई दिलचस्प पारी थी ।
         
. हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की और 12.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की. वार्नर ने मात्र 43 गेंदों में इस आईपीएल का सबसे तेज़ शतक लगाया और 126 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के दौरान वार्नर ने 8 छक्के और 10 चौके लगाये. SRH की तरफ से धवन ने 30 गेंदौं मे 29 और केन विलियम्सन ने 25 गेंदौं ताबड़तोड़ 40 रन बनाये.
                                    KKR के chris woakes ने अपने 4 ओवर मे      46 रन देकर 1 एक विकेट  लिया।

       विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट 12 रन पर ही गिर गए. कप्तान गंभीर भी सिर्फ 11 रन ही बना पाए. हालाँकि रोबिन उथप्पा (53) और मनीष पाण्डेय (39) ने कुछ हद तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश की मगर हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने चल नहीं पाए ।
हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर, सिराज और कौल ने 2-2 विकेट लिए ।

                            SRH


KKR


Comments

Popular posts from this blog

B Sc in agriculture information , scope ,future

Learn to enjoy being alone